राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा थानाक्षेत्र में पुलिस सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार के दिन पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन रामपुर क्रिकेट मैदान में संपन्न हुआ। पूरे 10 ओवर के इस मैच में खैरा थाना के द्वारा 5 विकेट पर 83 रन बनाया गया। जिसमें पुलिस जवान रजनीश कुमार ने 32 बॉल पर शानदार 39 रन बनाए तथा जावेद इकबाल ने सबसे कम 1 रन बनाया तो वही क्षेत्ररक्षण में इनके तरफ से एक विकेट भी लिया गया। दूसरी पाली में खेलने उतरी पब्लिक टीम ने गौरव कुमार के नेतृत्व में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया जिसमें पब्लिक टीम के सतीश पांडे ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। मैच के मुख्य अतिथि आशीष कुमार सिंह एवं सतीश कुमार थे जिन्होंने टॉस के पहले पुलिस एवं पब्लिक टीम के खिलाड़ियों से परिचय कराया गौरतलब है कि पुलिस टीम के कप्तान खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी