राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा के रामपुर कला गांव में शिव मंदिर के परिसर में मंगलवार से 72 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया तथा पूर्णवती के दिन यानी 26 फरवरी को गांव में शोभा यात्रा निकाला जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त लेते हैं। यज्ञकर्ताओ ने बताया कि यहां हर वर्ष 72 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया जाता है और शोभायात्रा निकाला जाता है। जिसमें बड़ी संख्या महिला व पुरुष भक्त भाग लेते है।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण