संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्हौली संग्राम गांव में शिविर का आयोजन कर किसानों को धान के उन्नत बीज के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित धान्या कंपनी के जिला प्रबंधक हर्ष सोनी ने बताया कि कंपनी अंतर्गत एमसी-13 प्रजाति की धान बीज इस इलाके के लिये उपयुक्त है।इसका दाना अन्य धान की तुलना में ज्यादा वजनदार होता है।जिससे उपज अधिक मिलती है।साथ ही औसत बारिस में भी बेहतर उपज देती है।इस प्रजाति को तैयार होने में भी अन्य धान की तुलना में कम समय लगता है।महज 115 दिन में यह धान पककर तैयार हो जाती है।इस प्रजाति की खासियत है कि धान की फसल तैयार होने के बाद भी खड़ा रहता है।जिससे सर्वाधिक पैदावार मिलती है।इस दौरान कंपनी के प्रखंड प्रबंधक सूर्यजीत पांडेय द्वारा फसल प्रबंधन और किट प्रबंधन के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।मौके पर कृष्णा सिंह,बबन सिंह,बलिराम सिंह,भृगुनाथ सिंह,सुशील कुंवर,पशुपति सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा