- टीकाकरण के लिये आधार नंबर के माध्यम से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण होगा जरूरी
- जिले में अब तक 11 हजार 619 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अररिया (बिहार)। जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य व आईसीडीएस कर्मियों के टीका का पहला डोज दिये जाने के बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। जिले में टीका का दूसरा डोज लगाने की प्रक्रिया भी एक साथ संचालित की जा रही है। इसी क्रम में अब जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्च महीने के शुरुआती सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गयी है। इधर जिले में संक्रमण के नये मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है। जो होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। लिहाजा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का प्रयास जारी है।
टीकाकरण के लिये अनिवार्य होगा कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन :
जिले में शुरू होने वाले तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएमएनई सभ्यसांची पंडित ने कहा कि टीकाकरण के लिये पात्र लाभुकों को आधार संख्या के माध्यम से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के पश्चात लाभुकों को उनके मोबाइल नंबर पर टीकाकरण से संबंधित जानकारी मैसेज किया जायेगा। जिसमें टीकाकरण सत्र स्थल व निर्धारित समय का जिक्र होगा।
अब तक 11 हजार 619 लोगों ने लिया टीका का पहला डोज :
टीकाकरण से संबंधित जानकारी देते हुए डीएमएनई ने कहा कि अब तक जिले में 11 हजार 619 लोगों को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है। लगभग 30 प्रतिशत लाभार्थियों को टीका का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 56 अधिकारी व कर्मी, 1698 पुलिस, एसएसबी सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स , पंचायती राज विभाग के 1322, नगर निकाय के 96 व स्वास्थ्य व आईसीडीएस के 8447 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है। टीकाकरण को लेकर लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये जिले में फिलहाल 18 टीकाकरण सत्र स्थल का संचालन किया जा रहा है। ताकि चिह्नित लोग अपने नजदीकी सत्र स्थलों पर पहुंच कर अपना टीकाकरण करा सकें।
संक्रमण के मामलों में आयी है कमी, संक्रमण की संभावना अब भी बरकरार :
कोरोना संबंधी मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने कहा कि संक्रमण से जुड़े मामलों में बीते कुछ महीनों से कमी जरूर आयी है। लेकिन संक्रमण की संभावना फिलहाल टली नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ एक राज्यों में संक्रमण संबंधी मामलों में आयी तेजी के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर खासा सतर्क है। संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों पर गंभीरता पूर्वक अमल करना अब भी जरूरी है। सिविल सर्जन ने लोगों को बढ़ चढ़ कर टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका का पहला डोज ले चुके लोगों के लिये ये जरूरी है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर टीका का दूसरा डोज भी लगायें। जो संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिहाज से जरूरी है।


More Stories
खसरा और रूबेला से बच्चों को बचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान
सुपोषित समाज के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में करें कार्य: डीपीओ
आदर्श ग्राम बरेजा में 20 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण