पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हर घर नल योजना को लेकर वार्ड वार गठित क्रियान्वयन समिति के सचिवों ने अपने पद से जल नल योजना में अनुरक्षक पद पर बहाली को लेकर दूसरी बार बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन दिया। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नियमावली का अध्ययन किया जा रहा है दो दिनों के अंदर आपकों बता दी जाएंगी । आपकों बता दें कि बिहार सरकार पंचायती राज विभाग ने वार्ड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति का चुनाव करने का आदेश दिया जिसमें आम सभा के माध्यम से वार्ड सचिव का चुनाव हुआ जिसमें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार वार्ड क्रियान्वयन समिति और प्रबंधन समिति के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।ऐसे सदस्य जो समिति की बैठक में भाग या कार्यों में रूचि नही लेंगे उक्त स्थान पर नये सदस्य का चयन उपयुक्त नियमों से समिति समय के शेष अवधि के लिए किया जाएगा।दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वार्ड सभा पुनः वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का चुनाव करेंगी। नियमावली से यह प्रतीत होता है और वार्ड सचिव का जल नल अनुरक्षक पद पर कार्य नही करना है। वही पंचायत के वार्ड में अधिकांश जगहों पर जल नल योजना के जमीन दाता की ही जल नल अनुरक्षक पद पर कार्य करने को बहाल किए जा रहे हैं।इस योजना के तहत अनुरक्षक पद पर बहाली को वार्ड सचिव गलत बताते हुए धांधली को लेकर विभिन्न पंचायतों के सचिवों द्वारा बुधवार को दूसरी बार प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप इस धांधली में तत्काल पहल का अनुरोध किया गया।पंचायत वार्ड सचिव संघ उमेश कुमार पासवान ने बीडीओ से कहां कि अनुरक्षक के बहाली में धांधली की जा रही है अभी तक जो धांधली हुई है उसे रद्द करने की माग की। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कार्य को देखते हुए प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुरक्षक के रूप में वार्ड सचिव ही रहेंगे। परंतु मशरक प्रखंड के पंचायतों के वार्ड में मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों को अनुरक्षक के पद पर रखा जा रहा है। सरकारी निर्देशों का अन्याय हो रहा है। जिसे अनुरक्षक चयन का निरस्त कर अपने अस्तर से यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं मशरक वीडियो राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे यहां जो नियमवली मे होगा उसे हम देखकर मंगलवार तक जो उचित होगा वह करने की संत्वाना दिए ।मौके पर चंदन सिंह, नवलेश सिंह, सचिव रंजीता कुमारी,प्रमोद सिंह, अखिलेश कुमार, रविन्द्र राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी