पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में बुधवार को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पुलिसिंग को लेकर समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके सुझावों को जाना। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह,सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,राजद नेता व सोनौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पूर्व मुखिया छोटा संजय, गुरूकुल विद्यालय के शशी सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में कानून के नियमों और यातायात नियमों के साथ साथ पुलिस को संवेदी बना कर समाज का विकास हो सकता है।थाना क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी एयर भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग को लेकर प्रयास किये जा रहें है। उन्होंने लोगों से पुलिसिंग में सुधार को लेकर सुझावों पर सकारात्मक तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया। वही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी भी आपके ही घर परिवार से आते हैं। आप सभी भी मदद कर समाज में हो रही गलतियों की जानकारी पुलिस तक जरूर पहुंचाए। मौके पर उप प्रमुख ने कहा कि जैसें सीमा पर खड़े जवान हम सभी की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर डटे रहते हैं उसी तरह पुलिस भी अपने परिजनों से अलग आपकी हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कही भी कोई घटना होती है तो सबसे पहले पुलिस ही मददगार साबित होती है इसलिए हमें भी पुलिस को अपना मित्र समझते हुए उनकी मददगार साबित होना चाहिए। पूर्व मुखिया छोटा संजय ने कहा कि पुलिस को अपनी छवि को सुधारते हुए थाना में आने वाले सभी का सम्मान करना चाहिए वही आम लोगों को भी पुलिस का सम्मान करना चाहिए। वही निजी विद्यालय गुरूकुल की छात्रा ने थानाध्यक्ष के सामने प्रश्न रखा कि गांव में लोग कहते हैं कि पुलिस किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने पर रूपये लेती है जिस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की छवि में बेहतर परिवर्तन हुआ है। आप किसी भी जानकारी को सीधा पुलिस तक पहुंचाए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी