तरैया (सारण)। तरैया थाना परिसर के बगल में स्थित खेल मैदान में बुधवार को पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्री मैच खेला गया जिसमें पुलिस की टीम 12 रन से मैच को जीत लिया। मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर पब्लिक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाई। जवाबी पारी खेलते हुए पुलिस की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में 132 रन बनाया जिस कारण मैच ड्रॉ हो गया। मैच ड्रा होने के बाद दोनों टीम के बीच आपसी समझौता हुआ और सुपर ओवर खेलने का निर्णय लिया गया। सुपर ओवर में पुलिस की टीम 18 रन बनाई। जबकि पब्लिक टीम मात्र छह रन हीं बना पाई। इस प्रकार पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को 12 रन से पराजित कर मैत्री मैच के कप पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच उपविजेता टीम के सीडी कुमार को दिया गया। विजेता टीम को विजेता कप थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ी धन्यवाद के पात्र हैं। दोनों टीम ने मैत्री मैच खेल कर मिसाल कायम किया है। खेल के दौरान काफी मनोरंजन हुआ। मौके पर विजेता टीम के कप्तान कौशल कुमार, उपविजेता टीम के कप्तान राजा कुमार, एम्पायर जितेंद्र कुमार व संजय कुमार, कॉमेंटेटर अनिल बिहारी, एएसआई ऋषि मुनि कुमार, कपिल देव राम, सुमंत कुमार बाड़ी, अगस्त कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा