मांझी (सारण)। बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विभा कुमारी ने मांझी अंचल के अंतर्गत करीब एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई जगह कुछ कमियां पायी गई। कन्या प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा में 7 शिक्षकों में 5 उपस्थित थे। हालांकि दो का सीएल था। वहीं बीईओ ने प्रधानाध्यापक से विद्यालय भवन अधूरा रहने पर जानकारी ली। उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भिखमही में विद्यालय में दी गई कम्पोजिट ग्रांट 2020 का 75 हजार की उपयोगिता ,पोषहार वितरक पंजी मध्यान भोजन संचालन पंजी, कैस बुक, छात्र चावल वितरक पंजी बुक की जांच की। वहां सीनियर शिक्षक के रहते नियोजित शिक्षक प्रभार में मिले। इसके अलावा कोहड़ा बाजार पर चल रहे आधा दर्जन विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित बीईओ ने जांच की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा