नई दिल्ली, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पहुंचे कई मंत्री और विधायक कोरोना को लेकर बेपरवाह दिखें। मंत्री और विधायक बिना मास्क लगाए सदन पहुंचे। विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री और विधायकों के मास्क नहीं पहनने पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान आया है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जिस हिसाब से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए। बीमारी आम और खास देखकर नहीं आती है। बीमारी को वर्गों में विभाजित कर के देखना हमारी नासमझी होगी। मेरा सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि मास्क जरूर लगाएं और कोरोना नियमों का पालन करें।”
विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना महामारी में किए गए खर्चे पर कांग्रेस के क्षेत्र पत्र लाने की अटकलों पर विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से श्वेत पत्र लाने की बात कर रही है। जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी उस दौरान कोरोना वायरस आ चुका था, कांग्रेस सरकार उस समय जैकलिन के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च करने की तैयारी में थे। हमारी सरकार ने तो लोगों को कोरोना से बचाने का काम किया है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद करता हूं, कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में 35 कोरोना टेस्ट हुआ करते थे जबकि अब 35000 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण