मृतुंजय तिवारी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना के सोनहो टोल प्लाजा के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के तरवार गांव निवासी सवलिया दूबे का 19 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार दूबे बताया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा था। वही अचेतावस्था में उस युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।
जिसके बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक सोनहो जा रहा था। जहाँ किसी अज्ञात वाहन के द्वारा उसे धक्का मारा गया था, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक चार भाई और एक बहन था। मौत की सूचना मिलने के बाद पिता सवालिया दुबे मां रीना देवी भाई राहुल दुबे भीम कुमार बहन रुचि समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा