संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। वेतन भुगतान में गड़बड़ी को लेकर लोक महाविद्यालय हाफीजपुर में गुरुवार को शिक्षकेत्तर कर्मियों ने जमकर हंगामा किया।हंगामा को लेकर घण्टो अफरातफरी का माहौल कायम रहा। शिक्षकेत्तर कर्मी संजय कुमार सिंह, कृपा शंकर ओझा, विनायक राय, श्याम नारायण गिरी, मोतीलाल प्रसाद साह सहित दर्जनों ने बताया कि महाविद्यालय प्रबन्धन शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ वेतन भुगतान के मामले में सौतेला व्यवहार कर रहा है।साथ ही वेतन वितरण को लेकर लिए गए निर्णय में किसी भी शिक्षकेत्तर कर्मियों को अथवा शिष्टमंडल के सदस्यों से विचार विमर्श नहीं किया जाता है। शिक्षकेत्तर कर्मियों का प्रदर्शन अभी चल ही रहा था कि इसी बीच छात्रों ने भी नारेबाजी करते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया।छात्रों ने बताया कि नामांकन, फॉर्म फिलअप तथा प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विकासकोश के नाम पर छात्रों से मनमानी राशि की वसूल की जाती है।छात्र प्रायोगिक परीक्षा के दौरान लिए जाने वाले राशि को लेकर आक्रोश में थे।छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश के विरुद्ध माहाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्र छात्राओं से भी राशि वसूल की जाती है। इस सम्बंध में उप प्राचार्य तारकेश्वर सिंह ने बताया कि वित्तरहित माहाविद्यालय के संचालन व आंतरिक श्रोत से शिक्षकों के वेतनादि भुगतान के लिए छात्रों से निर्धारित राशि ली जाती है। प्रायोगिक परीक्षा के बाद शिक्षकेत्तर कर्मियों से वार्ता के बाद वेतन भुगतान सम्बन्धी समस्या का समाधान निकाला जाएगा।शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उप प्राचार्य के आश्वाशन के बाद घण्टे भर के भीतर ही धरने को समाप्त कर दिया।जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार टीडीसी पार्ट 2 की प्रायोगिक परीक्षा में सहयोग करने की बात कहीगई। वहीं शिक्षकेत्तर कर्मियोंओं के हंगामें की भेंट चढ़ी प्रथम दिन की प्रैक्टिक्ल परीक्षा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा