राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सहरसा (बिहार)। एमएलटी कॉलेज में नैक से संबंधन को लेकर प्रधानाचार्य प्रो डा डीएन साह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई । आईक्यूएसी के सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। महाविद्यालय में गठित अनुशासन समिति, एलुमनी सेल, एससी, एसटी कमेटी, माइनॉरिटी सेल, समस्या निवारण कमिटी, आंतरिक शिकायत कमिटी, एंटी रैगिंग कमिटी के कार्यों की भी चर्चा की गई। पिछली बार एसएसआर के अस्वीकृत होने के कारणों पर गहन समीक्षा हुई। प्रधानाचार्य ने कहा कि आवश्यक तैयारी के पश्चात जल्द ही नैक से संबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बैठक में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ संजीव कुमार झा, सह समन्वयक विनीत शर्मा, डॉ सुमन कुमार, डॉ बलबीर कुमार झा, डॉ विवेक कुमार, डॉ मयंक भार्गव, डॉ दीप्ति कुमारी, लेखापाल अवधेश झा, प्रधान सहायक केडी राम, चंद्रशेखर अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन