ईशमेला निवासी शैलेश कुमार सिंह व छोटू कुमार सिंह ने एसपी से लेकर डीजीपी तक लगाई गुहार
दिघवारा (सारण)- ईशमेला-ककड़ियां दियारा क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की अभिरक्षा में फसल कटाई के बाद ढुलाई भी हो गई। किंतु जमीन के असल भू-स्वामियों ने इसे पुलिस-प्रशासन की जबर्दस्ती और बंदूक-राइफल के बल पर फसल कटवाने व मना करने पर मार कर नदी फेंकने का आरोप लगाया है। बहरहाल, सारण पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजीपी बिहार तक दिए गए आवेदन पत्र मे ईशमेला निवासी शैलेश कुमार सिंह व छोटू कुमार सिंह ने दिघवारा थानाध्यक्ष,अकिलपुर थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, दिघवारा व पुलिस कर्मियों पर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में भू-स्वामी द्वय ने कहा है कि हमलोगों की मौरूसी व खतियानी जमीन लगभग 80 बिगहा ईशमेला मौजा में है । गत् 12-13 अप्रैल को दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, अकिलपुर थानाध्यक्ष (नाम नमालुम) तथा अंचलाधिकारी, दिघवारा 20-25 सिपाही व 20-30 मजदूर,दो कटर मशीन व 10 टैक्टर लेकर हमारे जमीन में लगी गेहूं जबरन बंदूक व राइफल के बल पर काट ले गए। मना करने पर थानाध्यक्षों ,पुलिसकर्मियों व अंचलाधिकारी ने कहा कि भाग जाओ यहाँ से नहीं तो गोली मार कर लाश नदी में फेंक देंगे ।हम लोग घर वापस आ गए । भू-स्वामियों ने कहा है कि पुलिस-प्रशासन ने अवैधानिक रूप से हमारी फसलें कटवाकर ले गयी है।अतः इन पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर न्याय संगत कार्रवाई की जाए। भू-स्वामियों ने जमीनी खाता, खेसरा व रकबा भी दर्शाया है।
बोले सीओ दिघवारा व थानाध्यक्ष
” ईशमेला व ककड़ियां दियारा क्षेत्र का मामला एसपी व डीएम के संज्ञान में है। चूंकि फसल राष्ट्रीय संपत्ति है। लिहाजा, उसे कटवा-दवां कर लाया गया है । 144 के फैसले के बाद जिस पक्ष को देय होगा, राशि उन्हें ही प्राप्त होगी । जहाँ तक भ-स्वामियों का आरोप का प्रश्न है,न वे थाना पर आए न कोई आवेदन दिए और न भूमि पर गए ।बहरहाल, आरोप बेबुनियाद हैं ।
प्रवीण कुमार सिंहा,अंचलाधिकारी, दिघवारा
मिहिर कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी