# लाभुकों का आरोप पीला कार्ड पर डीलर नहीं दे रहे है राशन
जलालपुर (सारण) – लाकडाउन में भी डी
लर अपनी कारश्तानी से बाज नहीं आ रहे है।पीला कार्ड धारकों को कोपा के जनवितरण दुकानदार राशन नहीं दे रहे है।वे कह रहे है कि पीला कार्ड धारकों के अनाज का आवंटन सरकार ने नहीं किया है।कोपा में डीलरों के मनमानी के कारण बुधबार को उपभोक्ताओन का गुस्सा फूट पड़ा।दो सौ से अधिक पीला कार्ड धारकों ने भाजपा नेता हेमनारायण सिंह के आवास पर सीओ धनंजय कुमार तथा एमओ विश्वविजय नारायण सिंह को बंधक बना लिया।कोपा पंचायत के सैकडों उपभोक्ता बुधवार को अपनी शिकायतों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए भाजपा नेता हेमनारायण सिंह के आवास पर पहुँचे थे।उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी।वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ही सीओ तथा एमओ पहुंचे थे। दोनो अदाधिकारियों के पहुंचते ही लाभुकों ने उन्हें घेर लिया। उपभोगताओं शांति देवी,गौतम खैरवार,वकील यादव,संतोष चौधरी,अशोक कुमार, कृष्णा पंडित, उषा देवी,नंदु शर्मा, सत्येंद्र कुमार, कांति देवी आदि ने शिकायत कि थी कि कोपा में एक साल से पीला कार्ड पर डीलर राशन नहीं दे रहे है।लाकडाउन में जब हमलोग डीलर के यहां गए तो डीलर राशन देने में आनाकानी करने लगे।लाभुकों ने इस पंचायत के डीलर मो.मुस्तफा,कोपा मुखिया पती अशोक कुमार साह,रजुउल्लाह पर गंभीर आरोप भी लगाए।फिलहाल सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक दुकान खोलना।उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखकर दोनों पदाधिकारी हतप्रभ थे।एमओ ने लाभुकों से कहा कि सभी पीला कार्ड धारकों को राशन देना है।चूंकि उनका आवंटन होता है।जो जनवितरण दुकानदार राशन नहीं देगें।उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ से अनुशंसा की जाएगी।प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा। तब जाकर दोनों अधिकारियों को लाभुकों ने छोड़ा।भाजपा नेता हेम नारायण सिंह ने भी चेतावनी दी कि अगर कोपा के सभी डीलर नहीं सुधरते है तो जिलाधिकारी को बुलाया जाएगा। यह सब समस्या एमओ के मिली भगत से ही हो रही है।
डीएसओ अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को लाभुकों की शिकायत पर बुधवार को विशुनपुरा तथा भटकेसरी पंचायत में जाकर जनवितरण दुकानों की जांच की।उन्होंने दोनों पंचायतों के चार डीलरों को सख्त निर्देश दिया कि अगर वितरण में जरा सी गड़बड़ी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गरीब लाभुकों को डीलर बरगलाए नहीं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव