राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सहरसा (बिहार)। प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ए रहमान का कोलकत्ता के हॉस्पिटल में लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया। इनके निधन की खबर सुनकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है। चिकित्सा के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा जो कभी भुलाया नहीं जा सकता अपनी पूरी जिंदगी निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन किये वह गरीबों के मसीहा थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इनके निधन पर विधायक गूँजेश्वर साह, रत्नेश सादा, पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, अंजुम हुसैन, रेणु सिन्हा, गरीब दास, आनंदी मेहता, कुलानंद झा, रेवती रमन सिंह, अनवार आलम, इश्तियाक खान, सोहन झा, अक्षय झा, अमर यादव, सुशील कुमार यादव, राजकुमार साह, प्रवक्ता डॉ. मो. लुत्फुल्लाह, मोहिउद्दीन राईन, बिट्टू, पिंटू सरकार, दिनेश पासवान सहित कई ने शोक व्यक्त किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन