- जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सहरसा (बिहार)। सहरसा समेत कोशी क्षेत्र के जिलों में कोविड टीकाकरण का दूसरा दौर चल रहा है। दूसरे दौर में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पदाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों का भी टीकाकरण जारी है। इस दौरान गुरुवार को सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने टीका लगवाया। लिपी सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका का पहला डोज लिया। टीका लेने के बाद लिपी सिंह ने कहा कि कोरना महामारी से सुरक्षा के लिए सभी को टीकाकरण अभियान में भाग लेना चाहिए। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला पुलिस अधीक्षक ने इसको बिल्कुल सुरक्षित बतायो साथ ही अपील किया कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन एक कारगर उपाय हैे इसलिए तमाम सहकर्मी और अन्य साथी कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें । उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार, समेत कई प्रशासनिक व चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत