पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के राजापट्टी लोकमान्य उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आम जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, शिक्षक ध्रुवदेव सिंह,थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,करणी सेना युवा शक्ति बिहार प्रदेश महामंत्री मंतोष सिंघानिया, इम्तेयाज खान,अकबर अली, पूर्व मुखिया छोटा संजय ने किया। बिहार पुलिस और पब्लिक टीम के बीच खेला गया किक्रेट टूर्नामेंट को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस सप्ताह का आयोजन 1958 से किया जा रहा है जो समाज में आम लोगों को पुलिस से जोड़ने के लिए आयोजित हैं वही थाना क्षेत्र में सिर्फ थाना पुलिस के भरोसे ही समाज में पनप रही अपराधी घटनाओं को कम नही किया जा सकता है यदि आम जनता का सहयोग मिले तब अपराध पर काबू पाया जा सकता है इसके लिए आम लोगों को जागरूक कर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराना। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खेल को खेले। पब्लिक टीम के कप्तान कुंदन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पब्लिक टीम ने निर्धारित ओवर में 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 70 रन बनाई। जवाबी पारी खेलते हुए पुलिस की टीम ने 06 विकेट खोकर आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर 52 रन बना पायी। इस रोमांचक मुकाबले में पब्लिक की टीम ने 18 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पब्लिक टीम के संतोष कुमार सिंह शिक्षक नेता को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिया गया। विजेता पब्लिक टीम एवं उपविजेता पुलिस टीम को मुख्य अतिथियों ने कप देकर सम्मानित किया। बेहतर कमेंटेटर के रूप में रामाशंकर सहनी,बाबर खां मौजूद रहें। मौके पर सफल किक्रेट टूर्नामेंट में सहयोग में धीरज सिंह, मुन्ना सिंह, विशाल सिंह, बंटी सिंह व अन्य मौजूद थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम