पुलिस सप्ताह के दौरान पेंटिंग समेत अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया गया सम्मानित
पुलिस की मददगार और समाज में मदद पहुंचाने वाले को भी किया गया सम्मानित
मशरक (सारण)बिहार पुलिस के द्वारा आम लोगों और पुलिस के बीच पुलिस रिलेशन मजबूत करने के आयोजित पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में पेंटिंग, किक्रेट,वाद विवाद जैसे प्रतियोगिता में भाग लिए चयनित प्रतिभागियों को मशरक थाना परिसर में पुरस्कृत किया। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद मौजूद रहे।
वही पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रहें, गुरुकुल स्कूल के अभिषेक कुमार साहनी प्रथम, रवि यादव द्वितीय जबकि इसी स्कूल के ओमान गुप्ता एवं उच्य विद्यालय मशरक के मनीषा कुमारी की पेंटिंग ने तीसरा स्थान। जबकि बेहतर पेंटिंग के लिए गुरुकुल की पल्लवी, अंकित, सुष्मिता , उच्च विद्यालय मशरक की अन्या कात्यानी, होली एंजल्स से प्रियम कुमार , सलोनी ,ब्राहिमपुर की नंदिनी, एएमवी स्कूल से अंशिका, आदर्श मध्य विद्यालय से सृष्टि , विद्या रानी सहित अन्य को बिहार पुलिस प्रशस्ति पत्र और कापी कलम से सम्मानित किया गया।
वही सम्मान समारोह में स्थानीय पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने और पुलिस और आम लोगों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने वाले जनप्रतिनिधि और स्थानीय मीडिया बंधु समेत घायल राहगीरों की ससमय मदद करने वाले समाजसेवी समेत एस एच-90 और एस एच-73 के किनारे अवस्थित वैसे दुकानदार जो हर समय पुलिस की मदद करतें हैं उनको प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार सम्मान समारोह में आएं गुरूकुल विद्यालय के छात्रों ने परिसर में ही नाटक के माध्यम से शराब बंदी,बाल विवाह जैसे अन्य कुरितियो के दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक से आम लोगों को संदेश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने सभी आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस और आम लोगों को जोड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी का वे तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।
वही उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस आप सभी की ससमय सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं आप भी हमारी मदद करें तो हम किसी भी तरह के अपराध और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर काबू पा सकतें हैं सभी गांव स्तरीय सुचना जो गांव का माहौल बिगाड़ सकता है उसकी सूचना बिना डरें निर्भीक होकर दें।हम दिन हो या रात आपकी हर सेवा के लिए खड़े हैं। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया छोटा संजय, बच्चा लाल साह, मुकेश बाबा, समाजसेवी कुंदन सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण