- सेमीफाइनल मैच का विधिवत उद्धघाटन सारण एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के द्वारा किया गया
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर द्वारा प्रायोजित एवं क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाईनल मुकाबला शुक्रवार को भगवानपुर बनाम खोदाईबाग के बीच खेला गया। जहाँ भगवानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए खोदाईबाग की टीम निर्धारित ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 228 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी भगवानपुर की टीम महज 14 ओवरों में ही 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से खोदाईबाग की टीम 62 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर लिया। खोदाईबाग टीम के राम विकास को 04 विकेट झटकने के लिये मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच का उद्धघाटन एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।क्लब के व्यवस्थापक पंकज कुमार सिंह ने बताया की 28 फरवरी रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बनियापुर और खोदाईबाग टीम के बीच खेला जाएगा।जहाँ दर्शकों के लिये भी पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। मौके पर क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह,राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव,पंकज सिंह,राजद नेता राजेश यादव, सूरज कुमार ठाकुर, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण