संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयो में नौंवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में प्रारंभ हुई।उच्च विद्यालय कन्हौली संग्राम में नौंवी कक्षा में नामांकित 1160 छात्र/छात्राओ के परीक्षा में शामिल होने को एक साथ पहुँचने से उपस्कर और भवन के अभाव में छात्रो को व्यवस्थित करने में विद्यालय प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।वही कई अन्य विद्यालयों में भी छात्र संख्या अधिक होने से परीक्षा के दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।बिभागिये निर्देशानुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा लेने का निर्देश जारी किया गया है।परीक्षा दो पालियों में ली गई।जहाँ प्रथम दिन प्रथम पाली में विज्ञान और द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गई।प्रथम पाली 9:30 बजे 12:45 तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 से 05:00 बजे अपराह्न तक हुई।जिसमे छात्र/छात्राओं को प्रशनपत्र को समझने के लिये पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।अगामी 03 मार्च तक परीक्षा चलेगी।प्रति दिन दो विषय की परीक्षा ली जायेगी।उच्च विद्यालय कन्हौली के एचएम राकेश कुमार द्विवेदी एवं उच्च विद्यालय धनगड़हा के शिक्षक अबु सुफियान ने बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्रों की उपस्थिति शत/प्रतिशत दर्ज की गई।छात्र-/छात्राओ को पचास अंक के ऑब्जेक्टिव और पचास अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न हल करने है।जिसमे आब्जेक्टिव प्रशनो के उत्तर देने के लिये अलग से ओएमआर शीट उपलब्ध कराये गये है।
परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्रो में दिखी बेचैनी:
परीक्षा में उपस्थित होने को लेकर छात्र सुबह से ही काफी बेचैन रहे।परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता को लेकर अन्य दिनों के मुकाबले छात्र/छात्रायें अपने-अपने विद्यालय की ओर ससमय पहुँचने को लेकर सुबह से ही विद्यालय की ओर रुख करते दिखे।वही छात्रो की चहलकदमी से सड़क और विद्यालय अन्य दिनों की तुलना में काफी गुलजार दिखा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम