- पैगम्बरपुर में जिला परिषद भाग-02 के पार्टी स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गांव के विकास किये बिना देश और प्रदेश का विकास अधूरा है। देश की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। ग्रामीण स्तर पर भी पूर्ण रूप से विकास हो। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद के उम्मीदवार उतार रही है। उक्त बातें महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को बनियापुर के पैगम्बरपुर में जिला परिषद भाग-02 के कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। सांसद ने कहा कि पार्टी स्तर पर जिला परिषद के उम्मीदवार को उतारकर पार्टी प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर पार्टी के प्रत्याशी निर्वाचित होने पर विकास कार्यो की गति तेज होगी।तथा योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से होगा।वही जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतते है,तो पंचायती राज्य व्यवस्था मजबूत होगी।साथ ही जिला परिषद के अंतर्गत मिलने वाली राशि का पूरा-पूरा उपयोग कर एक-एक घर तक योजनाओं का लाभ पहुचाया जाएगा।बैठक में जिला परिषद भाग-2 के उम्मीदवार के लिये राधिका देवी के नाम पर चर्चा जोरों पर रही।हालांकि औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा की गई।बैठक को संबोधित करने वालों में अजित सिंह,रामशंकर मिश्र,हरिमोहन रस्तोगी,दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,संभावित प्रत्याशी राधिका देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।मौके पर राममोहन रस्तोगी, संजय सहाय,बीरेन्द्र सिंह,नितेश कुशवाहा,प्रमोद सिंह भुवर,नरेंद्र पाल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि