संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह के समापन अवसर पर बनियापुर थाना परिसर में बृक्षारोपण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र के द्वारा की गई।कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में दर्जनों फलदार एवं छायेदार पौधे लगाए गए। इस दौरान पेंटिंग,बाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को थाना स्तर पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद, सतुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, संजय सिंह, राजेश यादव, सुरेश तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर सहाजितपुर थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर बृक्षारोपण करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को संवेदी पुलिस सशक्त समाज का संकल्प दिलाया गया। मालूम हो कि 22-27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया गया।जिसके तहत अलग-अलग तिथि के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गए थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि