- विशुनपुरा कला गांव में छाया मातम, परिजन शोकाकुल
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कला गांव निवासी स्व. हरिहर यादव के पुत्र प्रह्लाद प्रसाद यादव (56) की रोहतास में एक दुर्घटना में मौत हो गई है। प्रह्लाद प्रसाद यादव रोहतास जिले के शिवसागर थाने में सैप जवान के रुप में तैनात थे। उधर सैप जवान की असामयिक मौत की जानकारी मिलने के बाद पैतृक गांव विशुनपुरा कला गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। परिजनों में चिख-पुकार मच गई। परिवार में मौजूद मृतक सैप जवान की पत्नी चमेली देवी, तीनों बेटियों व एक भगिना का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव के लोगों द्वारा सांत्वना देने व समझाने-बुझाने में जुटे हैं। सूचना पाकर मृतक के चार परिजन रोहतास जिले के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की तीन में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि शुक्रवार को वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान एक बाइक चालक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। वहीं मौके से भाग निकलने के चक्कर मे बाइक चालक भी सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया। उधर दुर्घटना की वारदात के बाद घायल सैप जवान प्रह्लाद को आनन-फानन में पुलिस ने सासाराम स्थित एक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर चिकित्सा हेतु चिकित्सकों ने सीमावर्ती राज्य वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन उन्हें वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उक्त सैप जवान की मौत हो गई। वहीं सूत्रों की मानें तो टक्कर मारने वाले घायल बाइक चालक की भी मौत की बात बतायी जा रही है।



More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि