दो कमरे में रखे करीब 50 क्विंटल चावल किया सील
खढ़ के बोझा छुपाकर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे थे चावल।
पुछताछ के लिए ड्राईवर, गाड़ी मालिक सहित चार को किया गिरफ्तार
पानापुर( सारण)- गुरूवार को थानाक्षेत्र के रसौली से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक पिकअप चावल को ग्रामीणों ने पकड़कर स्थानीय प्रशासन के हवाले किया।मिली जानकारी के अनुसार बकवाॅ के जितेन्द्र साह के जनवितरण विक्रेताओं को डोर स्टेप पहुँचाने वाली 407 पिकअप गााड़ी पर खड़ के बोझा में छुपाकर चावल लेकर ड्राईवर जा रहा था।तभी खढ़ के बोझा में छुपाकर रखे चावल पर ग्रामीणों की नजर पड़़ी।ड्राईवर से पुछताछ करने पर संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने गाड़ी तथा ड्राईवर को पकड़ लिया तथा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष के डी यादव रसौली शिवमंंदीर पहुुॅचकर ड्राईवर को चावल लदे पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया।घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीडीओ मोहम्मद सज्जाद , सीओ रंधीर प्रसाद तथा खाध आपूर्ति पदााधिकारी अमरेन्द्र कुमार स्थानीय थानेे पहुंचे। तथा ड्राईवर के निशानदेेेह पर गाड़ी मालिक तथा रसौली के दो व्यापारियों को पुुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उनसे पुछताछ के साथ हीं रसौली के सभी जनवितरण दुकानदारों के स्टाॅक की जाँच की गई।लेकिन सभी जनवितरण दुकानदारों का स्टाॅक सही पाया गया।
अभियुक्त के घर की गई छापेमारी में 75 क्विंटल चावल बरामद
उसके बाद बकवाॅ जितेन्द्र साह के घर पर छापेमारी की गई जहाँ दो कमरों में करीब 50क्विंटल चावल पाया गया जो डबल हिरण ब्राँण्ड के बोरे में रखा हुआ था।अभियुक्त के घर से सैकड़ों एफ सी आई के बोरे भी बरामद हुआ है।घर के सदस्यों से पुछताछ करने पर संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर दोनो कमरों में रखे चावल को थानाध्यक्ष, सीओ तथा बीडीओ के समक्ष सील कर दिया गया।साथ हीं ड्राईवर के ब्यान पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।जिसमें चालक कृष्णा साह,गााड़ी मालिक जितेन्द्र कुमार, रसौली निवासी भोला साह तथा कल्लु साह का नाम शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी