- पुलिस सप्ताह के तहत हुआ पौधरोपण
एकमा/सारण (अमित कुमार सिंह)। बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के तहत पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एकमा थाना पुलिस के तत्वावधान में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में भी लगभग दर्जन भर से अधिक पौधे लगाए गए। वहीं पौधों की देखभाल हेतु अनोखी पहल अपनाते हुए एक-एक चौकीदार के नाम पर पौधों को बचाने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं।प्रकृति की खूबसूरती के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। प्रकृति के साथ संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण का अभिप्राय चारो तरफ जो वातावरण है। सभी को पौधरोपण के साथ इनकी देखभाल भी जरूरी है। इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, समाजसेवी व कार्यक्रम सहयोगी विष्णु शरण तिवारी, विशाल कुमार पांडेय, रोहित कुमार पाण्डेय, चौकीदार योगेंद्र राय सहित सहस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि