एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर इलाके में स्थित माता सती स्थान परिसर में आयोजित वॉलीबॉल मैच में मदनसाठ की टीम ने एकमा की टीम को 3-2 से हराकर रसूलपुर माता सती कप पर अपना कब्जा कर लिया। कड़ी मशक्कत के बीच अंतिम 10 मिनट की पारी बहुत ही रोमांचक रही। मैच की शुरुआत छपरा जेल के जेलर मनोज सिन्हा, युवा नेता संदीप सिंह व स्थानीय जिला पार्षद वर्षा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन करने के साथ हुई। अपने उद्घाटन भाषण में छपरा मंडल कारा के जेलर मनोज सिन्हा ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ-साथ समाज में भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण भी स्थापित होती है। श्री सिन्हा ने कहा कि खेल को बढ़ावा देकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।पहले चरण में सेमी फाइल खेलते हुए एकमा ने एकारी और मदनसाठ ने कोपा सम्हौता को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाया।
मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अरमान और मैन ऑफ द सीरीज उपविजेता टीम के गजेंद्र महाराज रहे।
विजेता और उपविजेता टीमों को स्थानीय जिला पार्षद वर्षा सिंह, पूर्व उपप्रमुख राजेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया वेदप्रकाश सिंह भोला आदि ने संयुक्त रुप से कप प्रदान कर पूरी टीम को पुरस्कार से नवाजते हुए नवयुवक संघ व स्पोर्ट्स क्लब को शुभकामनाएं दी। रेफरी का कार्य आरक्षी अवधेश प्रसाद व विजय दूबे ने संभाला। खेल उद्घोषणा उपेन्द्र पांडेय और राहुल दूबे ने संयुक्त रूप से की। संचालन विश्वजीत दूबे उर्फ धूमल ने किया। इस अवसर पर भरत दूबे, शिवजी दूबे, राकेश बिहारी दूबे, कौशल मिश्रा, बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद, विकास कुशवाहा, भोजपुरी गीतकार कृष्णा बेदर्दी, संतोष कुशवाहा, मूरली सोनी, बंटी, धबाकी बाबा, भीम सिंह, भूपेश, रवि शर्मा, राकेश महतो, विमल सिंह, अविनाश चन्द्र आदि मौजूद थे। इस वॉलीबॉल मैच व समापन समारोह को सोशल मीडिया पर लाइव हजारों लोगों ने देखा व कमेंट भी किया। छतीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, कोलकाता आदि शहरों में बैठेखेलप्रेमियों ने इस रोमांचक खेल का आनंद लिया। वहीं दर्शकों में शामिल सेना के जवान अनिल दूबे, सुमित, सुनील दूबे आदि ने माता सती स्पोर्ट्स के संस्थापक स्व. हरिहर दूबे को नमन करते हुए ग्रामीणों व आयोजकों को बधाई दी।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा