छपरा (सारण)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सारण जिले भर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। नगर पंचायत एकमा बाजार के न्यू लाईफ क्लिनिक के सभागार में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि समाजसेेेवी भूपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेेेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ राजेंद्र बाबू सादगी और त्याग के प्रतीक थे। उनका जीवन हमेशा देश सेवा में व्यतीत हुआ। भारत रत्न राजेन्द्र बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम सहित भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक नेता अरविंद कुमार, रंजीत कुमार सिंह, धनंजय कुमार, प्रमोद मिश्रा, पी कुमार, ईश्वर दयाल सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, कुमार ऋषिकेश, सुमन कुमार आदि ने राजेंद्र बाबू के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके सादा जीवन उच्च विचार के आदर्श को जीवन में उतारने का संकल्प व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा