छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा रविवार को गड़खा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत में बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप के लीडर आशीष रंजन सिंह की अध्यक्षता में महान राष्ट्रवादी, युगद्रष्टा, भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष एवं स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा ने पुष्पांजलि कर किया। सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर कुमार सिंह ने भी पुष्पांजलि कर याद किया। वहीं समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि “जो बात सिद्धांत में ग़लत है। वह व्यवहार में भी उचित नहीं है।” महान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शुचिता, सादगी एवं पारदर्शिता की साकार मूर्ति, भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष एवं स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्य ज्योति ओपेन ट्रूप के लीडर जयप्रकाश कुमार, सुमित कुमार बारी, दीपक कुमार, चंदन प्रसाद, सूरज कुमार, विशाल कुमार, यश कुमार आदि शामिल थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा