छपरा (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के समापन के अवसर पर शहर में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुजौना पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार को पुलिस सप्ताह समापन समारोह में सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सम्मान समारोह पुलिस को विधि व्यवस्था में सहयोग करने वालों को दिया गया है। इसी कड़ी में दरियापुर थाना के द्वारा मुखिया पिन्टू कुमार के नाम की अनुशंसा थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया था। जिसके आधार पर डीआईजी मनु महाराज ने मुखिया पिन्टू कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा