पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। कोरोनाकाल के लंबे अवरोध के बाद आयोजित 9 वी बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 सदस्यीय सारण टीम मशरख जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई। टीम को किट एवं अंगवस्त्र देकर समाजसेवी बंसोही दुरगौली रमेश सिंह एवं जिला हैंडबॉल के संरक्षक मुखिया अजीत कुमार सिंह एवं जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ने रवाना किया। मौके पर संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला टीम का गठन पिछले सप्ताह मशरक में आयोजित ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। जिसमे सारण के विभिन्न प्रखंडो से 5 दर्जन से अधिक खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था। हैंडबॉल की महत्वपूर्ण राज्य प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। टीम कैप्टन राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह , टीम कोच सिकन्दर कुमार जबकि टीम मैनेजर अनीश कुमार सिंह बनाए गए है। टीम में शामिल खिलाड़ियो में मशरक प्रखण्ड से राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, आकाश कुमार , नारायण कुमार , अंकित कुमार , नितेश कुमार सिंह, बबलू पंडित, प्रियांशु सिंह , बनियापुर प्रखण्ड से मुकेश कुमार, पानापुर से आदित्य कुमार , राजा कुमार सिंह, ऋषिराज शर्मा, रवि कुमार जबकि इसुआपुर प्रखंड से अमित कुमार शामिल है। सारण टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए संघ के मुख्य संरक्षक विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय सहित अन्य ने बधाई दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा