पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के फरदहिया गांव निवासी अकबर अली को शिक्षा समेत पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के बेहतर कार्य और सड़क दुघर्टना में घायल की ससमय मददगार साबित होने पर पुलिस सप्ताह के अवसर पर छपरा के एकता भवन में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में डीआईजी मनू महाराज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी सेवी और डुमरसन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अकबर अली फरदहिया गांव निवासी हाजी डॉ निजामुद्दीन खां के पुत्र हैं जिनकी प्रथम स्तर की शिक्षा दीक्षा फरदहिया प्राथमिक विद्यालय में हुई वही मैट्रिक लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी और उच्च शिक्षा लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर से पूरी किया।पर गांव में गरीब तबके के बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होना पर आर्थिक अभाव में पढ़ाई से मुह मोड़ना उन्हें ठीक नहीं लगा और ग्रामीण स्तर पर सरकारी शिक्षा व्यवस्था से खिन्न उन्होंने ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल की स्थापना डुमरसन बाजार पर किया जहा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर इलाके के बच्चों में शिक्षा की अमृतवाणी व्यवस्था शुरू की गई जिसमें गरीब और असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और पूरे इलाके के बच्चों के बीच लगातार प्रतियोगिता आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों में ललक जगाने का काम शुरू किया जो आज एक मुकाम तक पहुंच गया है। साथ ही उन्होंने समाज में गरीब और असहाय लोगो की सेवा, बीमारी में इलाज और इलाके से गुजर रही एस एच-90 पर सड़क दुघर्टना में पुलिस के पहुंचने के पहले ही मदद कर इलाज की व्यवस्था कराना,उनकी दिनचर्या बन गई। पुलिस और पब्लिक के बीच एक मजबूत स्तंभ बनकर हमेशा दोनों पक्षों की मदद और पीड़ित की मदद और ग्रामीण स्तर पर पुलिस प्रशासन की मददगार के मजबूत स्तंभ बनकर हमेशा तैयार रहें। उन्होंने इलाके के गरीब परिवार के लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी में मदद की।वही बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनकी पहचान सहायता दूत के रूप में हो गयी। भयंकर विनाशकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन हो या रात हमेशा तत्पर रहें।वही कोरोना काल में तों उन्होंने जो काम किया वह काबिले तारीफ रहा। सम्मान पाकर उन्होंने बताया कि वे इस सम्मान के लिए पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिन्होंने हमें इस सम्मान के लायक समझा।उनके सम्मान मिलने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा