पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव में तरैया विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी व जाप बिहार प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह ने इलाके के युवाओं के साथ संडे संवाद का आयोजन किया गया। वे विधानसभा चुनाव से लेकर चुनाव के बाद भी लगातार अलग-अलग गांवों में युवाओं के बीच बैठ कर संवाद का आयोजन करतें हैं। रविवार को आयोजित युवा संवाद में शराब बंदी की विफलता पर जोरदार तरीके से चर्चा की गई जिसपर युवाओं ने चर्चा के दौरान बताया कि शराब बंदी एक दम फेल हैं सरकार अपनी पीढ अपने से थपथपा रही है।जाप नेता संजय सिंह ने कहा कि शराब बंदी का हाल तो एक दम बेहाल है पूरे इलाके में होम डिलीवरी सेवा शुरू हो गई है। शराब बंदी का हाल तो ऐसा हैं कि बिहार बोर्डर को पार कर दो सौ किलोमीटर दूर तक शराब की गाड़ियां पकड़ी जा रही जो सरकारी तंत्र की विफलता पूरी तरह सामने आ रही है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को उधोग क्रांति की विस्तार से जानकारी दी।उनकी कोशिश हैं कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना कर क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। बिहार में पलायन ही मुख्य मुद्दा हैं स्थानीय स्तर पर उद्योग धंधे नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को रोजगार के लिए हजारों किलोमीटर दूर जाना पड़ता है अगर यहां उन्हें नौकरी की व्यवस्था हो जाए तो गांव के लोगों के घरों में ताले नहीं लगेंगे और रोजगार के लिए पलायन नही होगा। युवाओं के बीच शिक्षा की दुर्दशा पर उनका कहना है कि शिक्षा में स्लेट की जगह प्लेट पकड़ा दिया गया है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकारी विद्यालयों से गायब हो गया है। ग्रामीण स्तर पर जागरूकता के अभाव में नहीं है लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं नेता और अफसरशाही की गठजोड़ से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है उन्होंने कहा कि वे चुनाव बीतने के बाद भी क्षेत्र के विकास की गाथा लिखेंगे वही उन्होंने क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने को हमेशा तत्पर हैं। उपस्थित युवाओं को पार्टी के बारे में बताया कि जाप प्रमुख पप्पू यादव हमेशा बिहार के जनता के हित में जागरुक रहते हैं बिहार में जहां कही भी कोई घटना होती है तो वे सबसे पहले पहुंचते हैं।जनता के मुद्दे पर वे हमेशा लाठी खाने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे नेता से जुड़े और बिहार में नये युवा क्रांति की शुरुआत करें। मौके पर दर्जनों युवक मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा