- शिक्षक व छात्र की परंपरा याद रखनी चाहिए: डॉ. वीरेन्द्र नारायण
छपरा (सारण)। शहर के जिला स्कूल के परिसर में रविवार को सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) श्री प्रिय नंदन प्रसाद की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में एमएलसी डॉ. यादव ने कहा कि प्रियनंदन प्रसाद का कार्यकलाप बहुत ही सराहनीय रहा। इनके कार्यकाल के दौरान किसी भी शिक्षक का अहित नहीं हुआ। समय-समय पर आरडीडीई महोदय के द्वारा शिक्षकों को मार्गदर्शन भी मिलता रहा। इनके कार्यकाल में प्रमंडल भर में शिक्षकों के विविध व अच्छे ढंग से अपने क्रियाकलाप को संपन्न कराए गये। उन्होंने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षक और छात्र की जो परंपरा है, उसको भूलना नहीं चाहिए। अगर शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे ढंग से करेंगे, तो आने वाले समय में शिक्षकों के मान-सम्मान व मर्यादा को कभी भी ठेस नहीं पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तमाम समस्याओं को मैं सदन में ईमानदारी पूर्वक उठाते रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने आरडीडीई प्रिय नंदन प्रसाद को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही डीईओ श्री सिंह ने श्री प्रसाद के कार्यकाल को सराहनीय व यादगार बताया।
समारोह में सारण प्रमंडल के विभिन्न स्थानों से आए माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, पीपीएसएस, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के शिक्षक नेता व प्रतिनिधियों के द्वारा श्री प्रसाद को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। मंच संचालन शिक्षक नेता विद्यासागर विद्यार्थी व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत प्रसाद की। इस अवसर पर सिवान जिले के डीपीओ स्थापना नीरज, डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, अनुमंडल सचिव अवधेश यादव, प्रखंड सचिव नागेंद्र राय, सुनील कुमार, दीनबंधु मांझी, डॉ. रजनीश कुमार, विकास कुमार, राजाजी राजेश, अरविंद कुमार यादव, उमेश कुमार, अभय सिंह, समरेंद्र बहादुर सिंह, सुजित कुमार सहित सिवान व गोपालगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व पदाधिकरी भी उपस्थित थे।
आज से आरडीडीई का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे डीईओ अजय कुमार सिंह:
उधर शिक्षक अरविंद कुमार व कमल कुमार सिंह ने भी सेवानिवृत्ति पर क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के सफल जीवन की शुभकामना देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को निदेशक, प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार द्वारा सारण आरडीडीई का अतिरिक्त प्रभार पहली मार्च से दिए जाने संबंधी आदेश पत्र जारी करने पर बधाई संदेश भेजा है। साथ ही आशा व्यक्त किया गया है कि श्री सिंह का कार्यकाल भी यादगार साबित होगा तथा शिक्षकों के हित में विशेष कार्य होंगे।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन