ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गड़खा(सारण)। प्रखंड के गड़खा-मानपुर रोड में मुरा पुल के पूरब हनुमान मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई है। रविवार की शाम करीब 5 बजे जलालपुर से गड़खा-मानपुर रोड होते हुए अपने घर रामगढ़ा गांव निवासी यदु नट एवं उनकी पत्नी और पुत्र प्रवीण कुमार नट अपने बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान मुरा पुल के पूरब हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार तीनों लोग ट्रक की चपेट में आ गये, जिसमें ट्रक के ठोकर से बाइक पर सवार महिला बुरी तरह जख्मी हो गई, जबकि पिता एवं पुत्र सुरक्षित बच गये। ठोकर लगने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को आनन-फानन में गड़खा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह करीब तीन बजे घायल महिला की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दुघर्टना की सूचना मिलने पर गड़खा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर थाने ले गई। वहीं सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यू होने पर परिजन शव लेकर अपने गांव रामगढ़ा आ गये। जिसकी सूचना अवतार नगर थाने का दी गई। अवतार नगर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन