राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वाधान में दिनांक 10 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:30 बजे दिन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर, सारण छपरा में किया गया है जिसमें सुलहनीय मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के द्वारा बताया गया कि सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर और पानी बिल, एनआई एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियो के वेतन एवं पेंशन संबंधित वाद आदि से संबंधित मामलों का सुलह- समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। पक्षकार अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 10 अप्रैल को सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते है। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए न्यायालय से संपर्क करें, जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन