पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग कार्य की हुई ट्रेनिंग
मशरक *(सारण)- पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उठाये गये कदम के आलोक में परिसर में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर,वाॅलिनटियर की ट्रेनिंग शिविर आयोजित की गई। जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रखंड के सभी घरों में जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य करना है। इस काम में आंगनबाड़ी, आशा व अन्य उत्प्ररेकों की मदद ली जायेगी और शुक्रवार यानी 17 अप्रैल से इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसके लिए बैठक कर टीम का गठन किया गया है।जो राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कोविड 19 फॉर्म पर सर्वे करेंगे और सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जायेगी। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों को चिन्हित कर पीएचसी स्तर पर जानकारी देंगे। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मशरक परवेज रजा,तरैया नबाब अख्तर गिलानी, डब्लूएचवो से अमित कुमार,यूनिसेफ से वासुकीनाथ पांडेय मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी