मशरक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ पोषाहार का वितरण
मशरक(सारण)- बाल विकास परियोजना मशरक प्रखंड से जुड़े तमाम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुरुवार को टीएचआर के तहत पोषाहार वितरण किया गया। उक्त बाल विकास परियोजनाओं से जुड़े आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती, धातृ महिलाओं, कुपोषित बच्चों सहित तमाम लाभुकों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार सामग्री चावल,दाल और सोयाबीन का वितरण किया गया। टीएचआर वितरण के मौके पर विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्र पर सेविकाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामग्रियों का वितरण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर सामग्रियों के वितरण के लिए चूने,अबीर से गोलाकार घेड़ा एक मीटर से ज्यादा की दूरी पर बनाई गयी थी और आने वाले सभी लाभुकों को साबुन से हाथ साफ कराकर सेनेटाइजर का इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ मशरक संगीता कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका प्रिती कुमारी ने पूरे प्रखंड के विभिन्न केन्द्रों पर घूम घूम कर पोषाहार वितरण का मुआयना करती दिखी। वही कुछ केंद्र पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाभुक नही पहुंचे वहां की सेविकाओं ने लाभुकों के घरों पर उनका पोषाहार पहुंचाया। प्रखंड क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविकाओं में मधुरानी सिन्हा, रिंकी कुमारी,पुनम देवी, संध्या देवी, लक्ष्मी देवी,किरण कुमार समेत सभी ने अपने अपने केन्द्रों पर पोषाहार वितरण किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव