- खेल आपसी भाईचारे और प्रेम-सद्भाव को बढ़ाने का सशक्त माध्यम: थानाध्यक्ष
- बनियापुर में पुलिस-पब्लिक सद्भावना फुटबॉल मैच में का हुआ आयोजन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। खेल आपसी भाईचारे और प्रेम-सद्भाव को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिये पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल में समन्वय स्थापित कर अपराध और गैर- कानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। उक्त बातें बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने पुलिस-पब्लिक सद्भावना फुटबॉल मैच के उदघाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। फुटबॉल मैच का आयोजन कन्हौली मनोहर बलुआरा फील्ड में किया गया। जहाँ पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को 2-1 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। पुलिस टीम निर्धारित समय मे दो गोल करने में सफल रही। जबकि पब्लिक टीम महज एक गोल ही कर सकी। पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष रितेश मिश्र और पब्लिक टीम के कप्तान मुन्ना खान सहित सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर समाजसेवी उपेंद्र यादव, कन्हैया राय, जिलापार्षद प्रतिनिधि परवेज अख्तर, अकबर अली, सद्दाब आलम मुन्नू सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। एसआई नसीम खान,अरुण सिंह, मोहन सिंह, अमजद अली आदि ने फुटबॉल मैच में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन मैच के संयोजक विक्रम चौधरी ने किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थें। जो अंत तक रोमांचक मैच का लुत्फ उठाते रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण