संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विभागीय निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतते हुए सोमवार से प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 01- 05 तक का वर्ग संचालन औपचारिक तौर पर प्रारंभ हो गई। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर गत वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह से ही स्कूलो में पठन-पाठन बंद कर दिए गए थे। ग्यारह महीने के बाद सोमवार को स्कूल परिसर छात्र/ छात्राओं की चहलकदमी से काफी गुलजार दिखा। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया में निर्धारित समय से शिक्षको और छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई। जहाँ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ग संचालन शुरू की गई।एचएम धनंजय पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रथम दिन 50 प्रतिशत छात्रों को ही विद्यालय बुलाया गया है।जबकि शेष छात्रों को अगले दिन बुलाई जाएगी।वही प्राथमिक विद्यालय कन्हौली के एचएम मंजू कुमारी ने बताया कि समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई है।साथ ही सभी बच्चों के बीच मॉस्क का भी वितरण किया गया।हालांकि प्रथम दिन उपस्थिति औसत से कम रही।सभी बच्चों को पठन-पाठन गतिविधि का पूरा-पूरा लाभ मिल सके को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अलग-अलग दिन के लिये अलग-अलग छात्रों को विद्यालय बुलाने की बात बताई गई।हालांकि अभिभावकों ने बातचीत के क्रम में बताया कि व्यवस्थित रूप से पूर्व की भांति वर्ग संचालन में अभी समय लगेगा।बहरहाल वर्ग संचालन प्रारंभ होने से छात्र और शिक्षकगण काफी उत्साहित दिखे।बताते चले कि गत 08 फरवरी से 06- 08 तक के बच्चों का पठन-पाठन शुरू की गई थी।जबकि कक्षा 09-12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये गत चार जनवरी से ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग संचालन शुरू कर दी गई थी।ऐसे में फिलवक्त कक्षा 01-12 वी तक पढ़ाई औपचारिक तौर पर शुरू हो गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण