- शादी समारोह में दोनों पक्षों के अनेक गणमान्य लोगों ने मन्दिर परिसर पहुंचकर वर-वधु को दिया आशीर्वाद
- ग्रुप के सदस्य मेजबान बनकर शादी के समस्त रस्मों में अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की
- प्रखंड के डुमरी पंचायत के मुखिया ने किया कन्यादान, बताया मेरे लिए यह गर्व की बात है
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। वैश्विक कोरोना काल में अपने पिता की अनुपस्थिति में अपनी बीमार माता के इलाज के दौरान दम तोड़ देने के बाद वर्षों से संजोए अपना गुल्लक तोड़ अपनी माता का दाह संस्कार कराने वाली साहसी युवती की शादी अनुभव जिंदगी का नामक स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप के सौजन्य से सोमवार को सम्पन्न हो गया। सिवान के प्रसिद्ध मेंहदार मन्दिर में मांझी के फतेहपुर सरैया निवासी राज बलम महतो की पुत्री पूनम कुमारी की शादी सिवान के एम एच नगर हसनपुरा निवासी विश्वकर्मा भगत के पुत्र अमरजीत कुमार के साथ सम्पन्न हुई शादी के अनेक गणमान्य गवाह बने। शादी समारोह में दोनों पक्षों के अनेक गणमान्य लोगों ने मन्दिर परिसर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। अपनी माता के शव को कंधा देकर श्मसान घाट तक ले जाने तथा स्वयं मुखाग्नि देकर दाह संस्कार करने वाली चर्चित बहनों में से बड़ी पूनम की शादी देखने हुजूम उमड पड़ा।
अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस अनोखी व अनूठी शादी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। उक्त सोशल मीडिया ग्रुप के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों ने बच्ची के परिजनों से मिलकर अपने स्तर से शादी कराने का प्रस्ताव दिया जिसपर परिजन राजी हो गए। उन्होंने बताया कि ग्रुप के सदस्य मेजबान बनकर शादी के समस्त रस्म में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मांझी प्रखंड के डुमरी पंचायत के मुखिया संजीत साह ने साहसी बच्ची को सपत्नीक कन्यादान किया। मुखिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवम साहस का पर्याय बन चुकी चार बहनों का कन्यादान करना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि चारों बहनें साहस की पर्याय हैं। गांव समाज से सम्मानित इन बच्चियों को राज्य सरकार से पुरस्कृत किया जाना लाजिमी होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा