बिहार में 83 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
कोरोना वायरस यानी कोविड- 19 से बचाव को लेकर लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। इसके बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने आम से लेकर खास तक कि मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिहार की बात करें तो आंकड़ा बढ़कर 83 तक पहुंच गया है और नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जाहिर है इस संक्रमण से बचने के लिए अब लोगों को भी पूरी तरह सचेत और सावधान रहना होगा। ताकि कोरोना का कहर कम हो सके और आंकड़ों में गिरावट हो सके।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल