अरूण विद्रोही की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के छपरा-मोहम्म्दपुर मुख्य मार्ग पर खैरा पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित अफौर पेट्रोल पम्प के समीप मंगलवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे नगरा कि ओर से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवार दम्पति एवं उनके दो बच्चे ठोकर मार दिया। जिसमें पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पति बुरी तरह जख्मी हो गया एवं बच्चा कुछ दूरी पर जा गिरा, जिसे मामूली चोटें आयी है। स्थानीय लोगों की माने तो एक बाइक पर दम्पति अपने दो बच्चों के साथ अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान नगरा की ओर से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के दौरान महिला ने अपने गोद में बैठे दोनों बच्चों को बचाने की नियत से कुछ दूरी पर फेंक तो दिया, लेकिन खुद मौत के आगोश में समा गई। जबकि बाइक ड्राइव कर रहा पति बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पति और दोनों बच्चों को आनन-फानन में नगरा पीएचसी पर इलाज के लिए भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है और दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों की माने तो दोनों बच्चों पुरी तरह सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार बनियापुर प्रखण्ड स्थित खाकी मठियां के मिर्जापुर गांव निवासी राजनाथ महतो का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत महतो बुरी तरह जख्मी है, जबकि उनकी 24 वर्षिय द्वतीय 24 वर्षीय ललीता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और उनका दो बच्चा आशिष और आदित्य भी घायल हो गया।
घटना में शामिल अनियंत्रित ट्रैक्टर जो खेत में जा कर रूका।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, ट्रैक्टर को ईट-पत्थर से कुचला
दुघर्टना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस के कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जिस पर स्थानीय पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। जिस पर जलालपुर, बनियापुर तथा खैरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करा रही थी। वहीं आक्रोशित भीड़ ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को प्रशासन के सामने ही ईट- पत्थल से कूच दिया गया।
छपरा के निजी डॉक्टर से अपने एक साल के बच्चे का इलाज कराकर लौट रहे थे दंपति
घटना स्थल के समीप स्थानीय लोगों की माने तो मृतक ललीता देवी अपने पति रंजीत महतो तथा दो बेटों के साथ छपरा में एक निजी क्लिनीक के डॉक्टर से छोटे बेटे आदित्य का ईलाज करा कर अपने घर बनियापुर प्रखण्ड के खाकी मठियां के मिर्जापुर गांव लौट रहे थें। तभी अफौर पेट्रौल पम्प के समीप बाइक धीरे कर पम्प से तेल लेने के लिए घुमने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर भोजपुरी अश्लील गीत बजाते हुए आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हालांकि महिला ने अपने बच्चों को बचाने के लिए जो प्रयास की, उसकी लोग चर्चा कर रहे है।
घटना में 3 साल का मामुली रूप से घायल बड़ा बेटा आशिष अपने परिजनों के साथ।
घटना में सुरक्षित 16 माह का आदित्य जिसको खरोच तक नहीं आई, अपने बड़े पापा की गोद में सोता हुआ।
ममता का त्याग ऐसी की अपने चिराग को बचाने के लिए अपने दोनों बच्चें को फेंक खुद दी आहुति, पति गंभीर रूप से घायल
जाको रखें साईया, मार सके ना कोई। का हमारे बुजुर्गों द्वारा कहा गया कहावत आज चरितार्थ लगता नजर आ रहा था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर हुई दूर्घटना की अखों देखी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस प्रकार एक मां अपने बच्चें की सलामती के लिए पूरी दूनिया से लड़ सकती है या यूं कहें की हमेशा लड़ने को तैयार रहती है। ठिक उसी का उदाहरण देखने को मिला। हुआ यूं कि जैसे ही दंपति अपनी गाड़ी में पेट्रोल लेने के लिए खैरा-सत्तरघार के व्यस्त मार्ग से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की तरफ घुमें की विपरीत दिशा से और अनियंत्रित भोजपुरी गीत पर काफी ज्यादा आवाज में गाना बाजाते हुए आ कर दंपति के मोटरसाईकिल में टक्कर मार मारने के ठीक पहले ललीता देवी को आभास हो गया होगा कि अब हमलोगों का चिराग नहीं बचने वाला है के तत्क्षण अपने दोनों बच्चें को गोद से उठा दूर फेंक दी और अपने आप को मौत की आहुति दी। जिसके दरमयान पति रंजीत महतो बहुत ही बुरी तरह से घायल हो गया। अपने दोनों बच्चें को फेंकने के दौरान बड़ा बेटा आशिष थोड़ा चोटिल हो गया जबकि छपरा शहर से सबसे छोटा बेटा का इलाज करा कर लौटा आदित्य यूं कहे की दूधमुहां आदित्य सही सलामत जमीन पर पड़ा रोता रहा। इसी लिए कहा गया है कि जाको रखें साईया, मार सके ना कोई। वहीं उसके बाद स्थानीय महिलाओं द्वारा आदित्य को दूध पिलाने गांव की ही दूसरी महिला के पास भेजा गया।
ससुराल के साथ मायके का महौल हुआ गमगीन, दोनों जगहों से पहुंचे लोग
मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ मायके में भी कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर घटना में मृतक ललीता देवी की मायका जलालपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सवरी पंचायत के चतरा- पतिला में पड़ता है। जहां ललीता की शादी 2018 में खाकी मठियां के मिर्जापुर गांव निवासी राजनाथ महतो के 27 वर्षीय रंजीत महतों के साथ हुई थी। शादी के बाद ललीता देवी से दो संतान बड़ा आशिष और आदित्य है। जैसे ही ललीता देवी की मौत की सूचना परिजनों व मायके को मिलती है। मिलने के कुछ ही घंटों बाद काफी संख्या में महिला तथा पुरूष घटना स्थल पर पहुंच हु़ंकार पार कर रोने लगें जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया। सबसे दुख:द उन दोनों बच्चें के साथ मृत ललीता देवी को देख कर परिजन बेहोश हो जा रहे थें।
रोते बिलखते परिजन
सड़क जाम से वाहनों की लम्बी लगी कतार, राहगीरों की हुई ज्यादा परेशानी
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण आक्रोशित होकर छपरा-मोहम्म्दपुर मुख्य मार्ग को अफौर पेट्रोल पम्प के समीप जाम करते हुए आगजनी की। जिससे सड़क के दौनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सड़क जाम से सबसे ज्यादा कठिनाई यात्रा कर रहे यात्रियों को हुई जो जाम की वजह से पैदल ही अपने गंतब्य स्थान पर सुरक्षित जाते हुए देखें गये। वहीं आक्रोशित लोग डीआईजी मनू महाराज को घटना स्थल पर बुलाने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास एवं अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा ने रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर नगरा ओपी, खैरा, जलालपुर एवं बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। देर शाम करीब छह बजे अधिकारियों ने लोगों समझा-बुझाकर एवं पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक रोड जाम रहा। जाम के कारण रोड के दोनों तरफ ट्रक एवं अन्य वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिससे इस रोड से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम के दौरान राहगीर को रोकती भीड़


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा