खेत की फसल देखने गये वृद्ध दम्पति को मारपीट कर किया जख्मी, एफआईआर
दिघवारा(सारण)। प्रखंड मानुपुर में खेत की फसल देखने गये वृद्ध दम्पति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट जख्मी कर दिया है। जख्मी दम्पति का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है। घटना के बाद जख्मी राजकिशोर राम के बयान पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें कहा है के गत 16 अप्रैल को सुबह पांच अपने पत्नी रेणु देवी के साथ खेतों में लगे मक्का की फसल देखने गये थे। इस दौरान दूसरे खेत में पत्नी खेत देखने गई तो गांव द्वारिका राम के पुत्र रविन्द्र राम, राजेन्द्र राम, लालबाबू राम का पुत्र पवन राम एवं कोरेया गांव के सुरेन्द्र राम का पुत्र कुंदन राम लाठी-डंडा एवं लोहे की रड से हमला कर मारपीट करने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी आयी और बीच-बचाव करने लगी। जिस पर हमलावरों ने बुरी नियत से महिला के साथ भी मारपीट करते हुए छेड़खानी की। इस दौरान मारपीट करने वाले लोग सोने का मंगलसूत्र एवं पांच सौ रूपये निकाल कर फरार हो गये। इसके बाद जख्मी हालत में दिघवारा पीएचसी पर गये, जहां ईलाज किया गया। इस मामले ने दिघवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबिन शुरू कर दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी