गरमा फसल की खेती करने वाले किसानों को 50 फिसद अनुदान पर मिल रहा बीज, ऑनलाइन आवेदन शुरू
छपरा(सारण)। जिले में गरमा फसल अंतर्गत मक्का, मुंग, उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए कृषि विभाग अनुदान पर बीज मुहैया करा रहा है। इसको लेकर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि गरमा फसल की खेती का सीजन शुरू हो गया है। 50 फीसद अनुदान पर गरमा सीजन का मक्का, मुंग, उड़द का बीज किसानों को दिया जाएगा। जिले में बीज उपलब्ध है, गरमा फसल की खेती करने वाले किसानों से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केवल निबंधित किसान हीं अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गरमा फसल की बुआई के लिए मूंग 49.68 क्विंटल एवं संकर मक्का 84.48 क्विंटल बीज है। साथ ही 50 फीसद पर अनुदान के लिए मूंग 211.92 क्विंटल, उड़द 13 क्विंटल बीज उपलब्ध है। डीएओ ने गरमा फसल की खेती करने एवं अनुदानित दर पर किसानों को बीज मुहैया कराने को लेकर सभी किसान सलाहकार एवं समन्यक को ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा