गड़खा में राशन नहीं बांटने वाले 7 जनवितरण दुकानदार पर एफआईआर, एक गिरफ्तार
- जनवितरण विक्रेता राशन कार्डधारी को पांच किलो चावल के बदले चार किलो ही दे रहे है राशन
मुरारी स्वामी।गड़खा
कोरोना वायरस के संक्रमन से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान गरीब, कमजोर वर्ग के राशन कार्डधारियों को प्रतिमाह राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें पांच किलो की दर से चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली दुकान यानी डीलर के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। सभी राशन कार्डधारियों को राशन मुहैया कराने को लेकर डीलरवाइज नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि गरीब, कमजोर लोगों को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन आश्चर्य की बात है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कल्याणकारी योजनाओं पर भी डीलर पानी फेर रहे है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार यानी डीलर की जांच किया है। इस दौरान गड़खा एवं अवतार नगर थाने में करीब सात डीलरों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने एक डीलर सह पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक डीलर सह पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, 7 पर प्राथमिकी दर्ज
गड़खा प्रखंड के फेरूसा पंचायत में जन वितरण दुकानदार जमीदार राय और रंजन कुमार राय, मोतीराजपुर में देवकुसुम राम, हसनपुरा पंचायत के पिरारी निवासी डीलर सह पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र राय, मिर्जापुर पंचायत के बिरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी के गांव मिठेपुर के डीलर शम्भू नाथ सिंह समेत 7 डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार पूर्व में फेरूसा पंचायत के कमालपुर के जनवितरण दुकानदार जमदार राय को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब हसनपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र राय को राशन नहीं बाटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सुरेन्द्र राय का एक भाई डीलर भी है जिसपर करवाई की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही थी।
इन पंचायतो से आ रही शिकायतें
प्रखंड के मोतीराजपुर, साधपुर, सरगट्टी, मीठेपुर, कुदरबाधा, मुकिमपुर, फेरूसा, पिरौना, ईटावा, हसनपुरा, महम्मदपुर, श्रीपाल बसन्त, मीरपुर जुआरा, गड़खा, जलाल बसन्त, रामपुर, महम्मदा, मौजमपुर, बाजितपुर और कोठिया समेत अन्य पंचायतों से भी डीलरों द्वारा अनाज कम देने के शिकायतें अधिकारियों को बहुत मिल रही हैं।
जनवितरण विक्रेता राशन कार्डधारी को पांच किलो चावल के बदले चार किलो ही दे रहे है राशन
जानकारों की माने तो अभी भी राशन वितरण के दौरान डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को अब भी अप्रैल माह राशन निर्धारित दर से अधिक राशि लेकर राशन दिया जा रहा है। साथ ही पांच किलो चावल के बदले चार किलों हीं दे रहे है। डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि एसएफसी गोदाम से प्रति बोरा कम वजन से खाद्यान दिया जाता है, इसलिए उसी में सभी लोगों को राशन दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता काफी परेशान है।
एसएफसी गोदाम से एक पैकेट में 42-45 किलो अनाज, कैसे दे प्रति लाभुक 5 किलो
प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानों द्वारा निर्धारित वजन कम चावल देने मामला सामने आने के बाद राष्ट्रनायक न्यूज की टीम ने पड़ताल किया। जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आया है। सूत्रों की माने तो गोदाम में गेहूं, चावल भी कम वजन में सप्लाई होता है। इसके बाद वाहनों से जनवितरण दुकान में खाद्यान आपूर्ति किया जाता है। इस दौरान पलदार द्वारा खाद्यान का पैकेट वाहन से उतारने एवं लोड करने के लिए रहते है। ये पलदार भी रूपयों की लालच में रास्ते में हीं चलती गाड़ी में पैकेट से होलकर चावल एवं गेहूं निकाल लेते है। जिससे खाद्यान डीलर के दुकान तक जाते-जाते कम हो जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा