सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गड़खा(सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के सरायबक्स के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बाइक मिस्त्री की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मृतक दिनेश महतो भेल्दी थाने के कटसा निवासी रमेश महतो का पुत्र बताया जाता है। घटना गुरुवार की देर शाम हुई। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कटसा गांव के दिनेश महतो अपनी बाइक से दवा की खरीदारी कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में एक वृद्ध महिला जख्मी हो गई। दोनों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में बाइक सवार युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पीएमसीएच से मृतक दिनेश का शव कटसा गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति का शव देखते ही पत्नी रीना देवी मूर्च्छित होकर गिर पड़ी। वहीं मां मीरा देवी पुत्र के गम में बेसुध पड़ी हुई थी। पुत्र किशन, इन्द्रजीत व पुत्री खुशबू की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा