राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मुख्यालय स्तर से लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड सहित सभी नगर निकायों में जल-जीवन- हरियाली दिवस मनाने को लेकर बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में आज मार्च माह के प्रथम मंगलवार को जिलास्तर पर समाहरणालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया जिसके तहत् मुख्यालय पटना के बामेती में आयोजित मुख्य कार्य्रकम का बेलट्रॉन के सहयोग से वेवकास्टिंग के माध्यम सीधा प्रसारण दिखाया गया।
आज के कार्यक्रम में परिचर्चा का विषय वैकालिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं कृषि में नई तकनीक का उपयोग रखा गया था। इस विषय पर बामेती पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास आयुक्त आमिर सुबहानी ने कहा जल-जीवन-हरियाली अभियान मानवता को बचाने वाला अभियान है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दषकों में प्राकृतिक संसाधनों का जिस प्रकार से अत्याधिक दोहन किया गया है उसका दुस्प्रभाव देखने को मिल रहा है। जल-जीवन हरियाली अभियान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है। जिसका सार्वाधिक लाभ किसान एवं कृषि को मिलने वाला है। विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से इस अभियान को सफलता तक पहूँचायी जाएगी।
परिचर्चा में वैकाल्पिक कृषि को अपनाने का मंत्र दिया गया। पारंपरिक कृषि में जिस प्रकार से रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग बढ़ा है उससे ने केवल मिट्टी की गुणवत्ता और उत्पादकता प्रभावित हुयी है बल्कि इससे भूमिगत जल की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। परिचर्चा में जैविक कृषि को बढ़ावा देने, ड्रीप सिंचाई, टपकन सिंचाई एवं स्प्रींकलर सिंचाई को अपनाने तथा सरकार के द्वारा इस पर देय सब्सिडी का लाभ उठाने पर बल दिया गया।
सारण समाहरणालय सभागार में इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरुण, मेयर श्रीमती सुनिता देवी, उपविकास आयुक्त-सह-जिलाधिकारी अमित कुमार, निर्देशक डीआरडीए, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ समग्र शिक्षा, डीपीओ जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर, छपरा, सभी पीओ (मनरेगा) और कृषि समन्वयक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा