- वार्ड 6 में स्वच्छ जल व नाले की पानी का निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के पिरौना पंचायत के वार्ड नंबर 6 के दक्षिणी टोला में 125 घरों के लोगों को स्वच्छ जल और नाले के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदार बताया एवं अवगत कराने का गुजारिश भी कर चुके हैं, परंतु निदान तो दूर ग्रामीणों की शिकायत के बाद ग्रामीणों की समस्या को अधिकारी देखना भी मुनासिब नहीं समझा जिस कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सोमवार को पीरौना में सड़क पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया हद तो तब हो गई।पीरौना वार्ड नं 6 मोतीटोला के लोगों के लाख कोशिश व प्रदर्शन के बाद भी मंगलवार के दिन जिला व प्रखंड मुख्यालय से कोई अधिकारी उनकी समस्या के निदान तो दूर देखने तक उनके गांव नहीं पहुंचा। अधिकारियों ने इस ढुलमुल रवैए से नाराज ग्रामीण बीडीओ और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ वार्ड नंबर 6 के ग्रामीण और महिला पुरुषों ने हाथ में झाड़ू बाल्टी ,छिपा,लोटा लेकर सड़क पर विरोध मार्च निकाला और मुर्दाबाद के नारे लगाए।कुछ महिलाओं द्वारा टोला में जमे नाले के पानी को बाल्टी से साफ कर विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे शिवनाथ राय मोहन सिंह सीतादेवी ज्ञानती देवी मनोरमा देवी जय चंद्र राय राजेश राय देवकी राय मिश्रीलाल राय आशा कुंवर तेतरी देवी देवी देवी देवी लाल कुँअर देवी सविता देवी जितेंद्र राय सुनील राय ने बताया कि ग्रामीण स्वच्छ पेयजल व नाले की निकासी के लिए काफी दिनों से जूझ रहे हैं।जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड व जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर निदान की गुहार लगाई गई, परंतु अब तक नहीं हुआ। यदि जल्द निदान नहीं होगा तो प्रखंड मुख्यालय पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बीडीओ मैइनुद्दीन ने कहा कहा कि जल्द ही वार्ड का निरीक्षण कर समस्या को दूर किया जाएगा। स्थानीय मुखिया अनीता देवी ने बताया कि वार्ड सदस्य के मनमानी व गड़बड़ी के कारण पंचायत में ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण