तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में पूर्व से चल रहे रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में घायल व्यक्ति उक्त गांव निवासी निजामुद्दीन मिया ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें कहा गया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था उसी समय खोदाई जान बेगम, नौशाद आलम, शमशाद आलम, रानी बेगम, रेशमा खातुन, सभी अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडा एवं दाब लेकर आये और गाली गलौज करने लगें। विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ दिया जिससे काफी खून बहने लगा। हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये एवं इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराये। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी