तरैया (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का समापन हुआ। बता दें श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान मकर सक्रांति के दिन 15 जनवरी को शुरू हुआ था और इसका समापन 28 फरवरी को किया गया। इस अभियान में लगे कार्यकर्ताओं ने तरैया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से अबतक लगभग साढ़े चार लाख रुपये निधि समर्पण राशि एकत्रित किए है। तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि पोखरेड़ा पंचायत से 27600, चैनपुर पंचायत से 13000, तरैया पंचायत से 32840, डुमरी पंचायत से 32890, माधोपुर पंचायत से 12900, चंचलिया पंचायत से 41600, भटगाई पंचायत से 101860, पचरौड़ पंचायत से 63070, नारायणपुर पंचायत से 27150, डेवढ़ी पंचायत से 53900, सरेया रत्नाकर पंचायत से 20020, भागवतपुर पंचायत से 17600, पचभिण्डा पंचायत से 7600 रुपये, निधि समर्पण राशि एकत्रित किए गए है। इस प्रकार तरैया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से कुल चार लाख बावन हजार, तीस रुपये एकत्रित किए गए है, जिसे राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, रंजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, संजीव चौबे, अशोक राम, समेत क्षेत्र के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी